जौनपुर । कोरोना के संक्रमण से जहां पुरी दुनिया परेशान हैं वहीं एक और बीमारी ने लोगों को डरा रहा हैं ब्लैक फंगस । ब्लैक फंगस अब जनपद में तेजी से पांव पसार रहा है। बीमारी की चपेट में आए नौ मरीजों का वाराणसी और लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। पोर्टल पर मरीजों की सूची अपलोड होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
कोरोना पीड़ित के स्वस्थ ठीक होने के बाद कई मरीज म्युकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। यह बीमारी संक्रमितों की आंखों की रोशनी छीन रही है तो त्चचा, नाक और चेहरे के अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार नाक में सूखी पपड़ी जम जाना, आंखों में जलन, दांतों के ऊपर सूजन, त्वचा में लालपन, आंखों में सूजन व दर्द, आंख व नाक के नीचे लाल-काले धब्बे आदि इसके लक्षण हैं। यह नाक के जरिए फेफड़ों और मस्तिष्क में पहुंचकर लोगों की जान भी ले रहा है।
#पोर्टल पर अपलोड ब्लैक फंगस के मरीजों की सूची।
1-श्यामधर- मछलीशहर
2-विवेक- बदलापुर
3-रेवती देवी- सबरहद, शाहगंज
4-संदीप गुप्ता- खलीलपुर-सरायख्वाजा
5-संजय यादव - कुद्दूपुर सिरकोनी
6-आशा सिंह- सिटी स्टेशन जौनपुर
7-नागेंद्र यादव- कीर्तापुर
8-सूर्य नारायण- अकबरपुर , केराकत
9-साधना मौर्या- जौनपुर
नौ ब्लैक फंगस के मरीजों की सूची अपलोड की गई है। जिले में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। पीड़ितों में छह का वाराणसी और तीन का लखनऊ में उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर सतर्क है।
डा. राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें