जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया। एकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
सिउरा गांव निवासी अरविंद कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक अपने बड़े पिता अशोक कुमार की बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए गांव के ही मनोज कुमार के साथ दिन में 11 बजे मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। टेकारी मोड़ के पास सामने से गुलजारगंज की तरह से बालू व सीमेंट लादकर आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि मनोज को हल्की चोट लगी थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना थाना पर देकर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज हेतु मछलीशहर भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घर पर 21 मई की शादी की खुशियां मना रहे लोगो को जब दुर्घटना मे एकलौते पुत्र के मरने की सूचना लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इकलौते बेटे की मौत से मां प्रमिला देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
दुसरे तरफ मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव इटहरा के पास शुक्रवार की रात 10 बजे निमंत्रण देकर घर लौट रहे बाइक सवार की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की सुचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के घुरीपुर गांव निवासी रामलखन सरोज (65) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंगराबादशाहपुर रिश्तेदारी में आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही वह अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। वह जैसे ही इटहरा गांव के निकट पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद जब-तक आस-पास के लोग पहुंच कर उपचार हेतु भेजने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने पहुंच कर मृतक की जेब में मिले कागजातों के आधार पर मृतक के घर सूचना देते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया तथा दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश में जुट गई । वाहन चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा।
वहीं मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास पर ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ कर थाने भिजवाया।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी शिव कुमार दुबे पुत्र नरेंद्र दुबे उम्र 18 वर्ष बाइक से मड़ियाहूं की तरफ आ रहा था। मछली शहर से मड़ियाहूं की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार युवक बाइक समेत फिसलकर ट्रक के नीचे चला गया। जिसके कारण चक्के के नीचे जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पकड़ कर थाने भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें