जौनपुर । कोविड मरीज़ों के लिए निःशुल्क रेस्परेटर, एक्सरसाइज़र और भाप लेने की मशीन कृष्णा हार्ट केयर एवं फ़र्टिलिटी होम जेसीज चौराहा जौनपुर पर सिर्फ़ सी टी स्कैन या एक्स रे (X-ray) चेस्ट दिखा कर प्राप्त करे। यह सेवा लगातार आज से चलती रहेगी। वैसे ही कृष्णा हार्ट केयर ने ओक्सिजन का प्याऊ पिछले हप्ते भर से चालू है। सैकड़ों कोरोना मरीज़ इस ऑक्सीजन सेंटर का लाभ उठा रहे है। महामारी के इस दौर में हमारा ये संस्थान आप के अपने साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। टेली मेडिसन पर पर संस्थान लगा। है। हार्ट् के मरीज़ों का एक मात्र संस्थान जो कोविड से अलग इलाज कर रहा है। पेशमेकर ,कॉरॉनेरी एंजीयोग्राम इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी कर रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें