जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी गॉव के मुसहर बस्ती में सोमवार को आग से जलकर एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। इसके साथ ही आठ मड़हे जलकर राख हो गए।
उक्त गॉव निवासी दिनेश बनवासी परिवार के साथ रोजी रोटी के लिए सुबह घर से बाहर गया था।अचानक दिनेश के मड़हे में आग लग गयी। उसके मड़हे के आसपास बिंदु बनवासी, चैतू बनवासी, छोटेलाल बनवासी के कई मड़हे थे। आग ने बारूद की तरह सभी मड़हों को अपने आगोश में ले लिया। जब तक अगल बगल के लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप ले लिया।
चैतू बनवासी की बहन रामपत्ती देवी पत्नी स्वर्गीय मिठाई लाल मड़हे के अंदर अस्वस्थ हाने के कारण सोयी थी। वह निकल भी नही पायी। न ही कोई अंदर घुसकर उसे आग से बचा पाया।किसी प्रकार काफी प्रयास के बाद आग बुझी। तब तक महिला की मौत हो गयी थी। आग ने छोटेलाल बनवासी का एक, चैतू बनवासी का दो, दिनेश बनवासी का तीन तथा बिंदु बनवासी का दो मड़हा जलाकर कर राख हो गया।
उक्त मड़हो में रखा खाद्यान, टीवी, पंखा, कपड़े, बिस्तर, बर्तन सहित अन्य लाखों रुपये का सामान जलकर भस्म हो गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें