जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बाकराबाद गांव में आई बरात में हुई मारपीट के दौरान दूल्हे के चाचा की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद बरात बिना विवाह किए ही लौट गई। पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर आठ नामजद तथा पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर सवाई गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र राज की शादी बाकराबाद निवासी प्रेमचंद्र की बेटी मन्तोषी के साथ तय हुई थी। 26 मई को धूमधाम से बरात बाकराबाद आई। बरातियों का कन्या पक्ष के लोगों ने आवभगत किया। अधिकांश लोग भोजन के बाद रात लगभग साढ़े दस बजे वापस लौट गए।
इसी बीच कन्या पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद की जानकारी होने पर बराती पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों ने बरातियों को निशाना बनाकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान रामपुर सवाई निवासी दूल्हे के चाचा घनश्याम 50, उमाशंकर, रमाशंकर, अच्छेलाल, महेंद्र कुमार यादव को चोट आई। गम्भीर रूप से घायल घनश्याम को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात ही में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राधेश्याम ने घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी लड़की के पिता प्रेमचंद्र से पुरानी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए शादी में उपद्रव किया। साभार
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें