आँचल सिंह
जौनपुर । (चन्दवक) अधूरे निर्माण पर ही रेलवे अंडरपास चालू किए जाने से बारिश में यह समस्या बन गया है। ब्रिज के ऊपर टिनशेड न डाले जाने से बारिश का पानी नीचे भर गया है। इस कारण राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत घुठ्ठा मेन रोड से बिसौरी अटहरपार मार्ग पर बने रेलवे के अंदर पास का तीन सेड आधा अधूरा लगने के कारण अंदर पास में बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।लगभग डेढ़ वर्ष पहले बने इस ब्रिज के ऊपर बने लोहे के जाल में टिनशेड नहीं डाला गया है।निर्माण पूरा कराए बिना ही पुल को चालू कर दिया गया। अब बारिश होने से पूरा पानी पुल के नीचे भर गया है।
जिसके कारण साइकिल सवार लोग जान जोखिम डालकर रेलवे लाइन पार करने को भी मजबूर हैं
आने-जाने वालों राहगीरों को पुल के नीचे जलभराव से होकर निकलना पड़ रहा है।
बता दें कि पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था न होने से यह समस्या आ रही है व इस पुल के अलावा दूसरा कोई आवागमन के लिए रास्ता नहीं है।बारिश होते ही पानी निकासी नहीं होने के कारण कई कई फीट पानी भर जाता है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह अंदर पास में भरे पानी में से मोटरसाइकिल सवार राहगीर कैसे आ रहे हैं वाहन चालकों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने रेलवे विभाग से पानी निकाल कर अंडरपास पर फाइबर शेड डलवाने की मांग की है, ताकि बारिश होने पर अंडरपास में पानी न भर सके।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें