जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के लमहन स्थित धनदेई फिलिंग स्टेशन पर दिन दहाड़े तीन बाइक सवार छः मुँह बांधे बदमाश पेट्रोल भरने वाले तीन नोजल कर्मियों से तीन बैग छीनते हुए असलहे से हवाई फायरिंग आतंकित कर लगभग एक लाख रुपए अधिक लेकर बदलापुर की तरफ फ़रार हो गए।
घटना की सूचना पम्प मैनेजर ने 112 को दी।घटना के बाद क्षेत्राधिकारी व थाने की फोर्स सीसीटीवी खंगाल कर पूरा डाटा अपने साथ लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लमहन स्थित धनदेई फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल कर्मी अमर बहादुर मोहित व चन्द्रप्रकाश पांडेय दुर्गेश मिश्रा से तीन बाइक बिना नम्बर प्लेट से मुँह बांधे 6 बदमाश पहुँचकर असलहे से आतंकित करते हुए तीन बैग जिसमे एक लाख से अधिक रुपए छीनकर असलहे से हवाईफायरिंग करते हुए बदलापुर की तरफ भाग निकले।
घटना के बाद मैनेजर संदीप यादव घटना की सूचना 112 पर दी।घटना के बाद क्षेत्रधिकारी चोप सिंह, एसओ ओम नारायण सिंह सहित फोर्स एबीएस चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह मौके पर पहुँचकर सीसीटीवी खंगालते हुए हार्ड डिस्क निकालकर साथ ले गए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें