जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र सुजानगंज अंतर्गत विजय गुप्ता पुत्र अमृत लाल गुप्ता 36 वर्षीय निवासी भाऊपुर थाना सुजानगंज शादी विवाह में टेन्ट लगाने के लिए नजदीकी गाँव सोनैथा के यादव बस्ती के सनेही यादव के घर वैवाहिक कार्यक्रम हेतु टेन्ट लगाने गए थे कि कार्य के दौरान ग्यारह हज़ार वोल्ट के तार छू जाने से विजय गुप्ता व उसके लेबर को जोरदार करंट लग गया जिसके कारण दोनों की स्थिति हुई गंभीर।
स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए लेकर भागे, लेकिन डाक्टर के यहाँ पहुचने से पहले विजय की मौत हो गई।
करंट लगे विजय गुप्ता के लेबर को चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उक्त युवक का चल रहा उपचार।
![]() |
©Parmar Times |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें