जौनपुर में बने नई सब्जी मंडी में गंदगी एवं दुर्गंध से खुली प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल

जौनपुर में बने नई सब्जी मंडी में गंदगी एवं दुर्गंध से खुली प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल

                           विपिन कुमार

जौनपुर। नगर क्षेत्र के शीतला चौकियां में स्थित नवीन सब्जी फल मंडी में चारो तरफ़ कूड़े के ढेर में बरसात के पानी जमा होने के कारण दुर्गंध आ रही हैं। महज कुछ ही बरसात में ही मंडी की सफाई व्यस्था की पोल खुल गई।जनपद की बड़ी मण्डी होने के कारण  बाहर से आने वाले किसान व्यापारी इसी मंडी में प्रतिदिन भोर में ही सब्जी, फल क्रय विक्रय करने हजारों की संख्या में लोगो का आना जाना लगा रहता है।
सब्जी फल व्यापार समिति के महामंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि यदि मंडी के अंदर जल्द से जल्द सफाई नही कराई गई तो भारी दुर्गंध के कारण किसानों का बैठना तो दूर खड़े होकर व्यापारियों का सब्जी फल खरीदना मुस्किल हो जाएगा। बरसात के पानी कूड़े के ढेर से पनपे मच्छर, डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी से महामारी फैलने की आशंका है। 
इस मौके पर उपस्थित मो बाबर, गुलाब गुप्ता, मो आरिफ, मो शाहिद, गुड्डू सोनकर, सुरेश सोनकर समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने शीघ्र से शीघ्र पूरे मण्डी परिषद की साफ सफाई की मांग जिला प्रशासन से की है।

Third Party Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने