बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से छीना चैन,महिला सड़क पर गिरकर गंभीर घायल

बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से छीना चैन,महिला सड़क पर गिरकर गंभीर घायल

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव के पास हौसला बुलंद अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने बेटे के साथ बाइक से जा रही महिला के गले से सोने की चैन लूट लिया और फरार हो गए। वहीं असंतुलित होकर बाइक से महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। एंबुलेंस से सीएचसी मड़ियाहूं लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

बता दे कि बाबतपुर मछलीशहर की रहने वाली उर्मिला देवी अपने पुत्र शिव कुमार के साथ बाइक पर बैठकर मछलीशहर से रिश्तेदारी रविवार की दोपहर मड़ियाहूं की तरफ जा रही थी। वह जब परसथ गांव के पास पहुंची तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाईक से सटाकर महिला के गले से चेन खींचा, खींच तान में बाइक से असंतुलित होकर महिला के गिर जाने से उसका सिर फट गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने