जौनपुर । जनपद के शाहगंज थाना तैनात पुलिस वाले पर छाया मॉडलिंग का नशा जिसने खाकी वर्दी पहने अपने हाथ में रिवाल्वर ले दबंग स्टाइल में फोटो एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया अपना एक वीडियो, हुआ वायरल, पुलिस महकमे की उड़ी किरकिरी, बता दें कि शाहगंज कोतवाली में तैनात अंकुश सिंह का बताया जा रहा है वायरल विडियो, शाहगंज कोतवाली में तैनात इस पुलिसकर्मी अंकुश सिंह का यह विडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल खाकी वर्दी पहननें इस पुलिसकर्मी अंकुश सिंह सब कुछ भूल कर माॅडलिंग करनें का मानों अब मन बना लिया हो जो अपनें फेसबुक साइट पर अंकुश सिंह का कई दबंग स्टाइल में खाकी वर्दी पहनें हाथों में सरकारी रिवाल्वर लिए कई विडियो एडिट किया गया हैं, जो सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हैं।
अब जब उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया तो शाहगंज इलाके के व्यापारियों ने भी मुंह खोलना शुरू कर दिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिसिया कार्रवाई मे क्या होता है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें