अरविंद सिंह बने तेजीबाजार के पुलिस चौकी प्रभारी

अरविंद सिंह बने तेजीबाजार के पुलिस चौकी प्रभारी

                      सन्दीप गुप्ता- तेजीबाज़ार

जौनपुर। अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कप्तान ने अरविंद सिंह को तेजीबाजार पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया,तेज तर्राक सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने चार्ज संभालते ही चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से कोविड-19 का पालन करने के लिए निर्देशित किया, वही पुरानी बाजार में अनावश्यक रूप से टहलने वालों की क्लास लेते हुए उन्हें लाकडाउन का पालन करने का पाठ पढ़ाया, इन्होंने बताया कि अपराधियों को किसी भी दशा में बक्सा नही जायेगा, क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि कोविड-19 का कड़ाई से पालन करें, लाकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग घर में रहे सुरक्षित रहे, व्यापारियों से कहा कि समय से दुकान बंद कर अपने अपने घरों में रहे। यूनियन बैंक के बाहर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बैंक व बाजार में बेवजह घूमना बंद कर दो नही तो छोडूंगा नही। आपको बता दूं कि कप्तान के आदेशानुसार इसके पहले इस चौकी के प्रभारी रहे विजय शंकर सिंह को पुलिस लाइन पर बुला लिया गया था, बलिया जिले के मूल निवासी अरविंद कुमार सिंह को बृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने