जौनपुर। शहर के प्रमुख इलाकों की विद्युत आपूर्ति 23 और 24 मई को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हरिश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होंने बताया कि विद्युत कटौती के समय में शहर के प्रमुख इलाकों में विद्युत के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।
जिसमे 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हुसैनाबाद, जौनपुर से पोषित टाउन नं0-1 के अनुरक्षण कार्य का दिनांक 23.05.2021 व 24.05.2021 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा 33/11 के0वी0 नईगंज से पोषित टाउन नं0-1 के अनुरक्षण कार्य का दिनांक 23.05.2021 व 24.05.2021 को 14ः00 बजे से 16ः00 बजे तक कराया जायेगा।
इस दौरान हुसैनाबाद एवं नईगंज से पोषित 11 के0वी0 फीडर टाउन नं0-1 पर सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड तृतीय (ई0 हरीश कुमार प्रजापति) ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें