जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्लोच टोला मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर देवर भाभी के बीच मारपीट हो गई, इस वारदात में भाभी की मौत हो गई , महिला की मौत की पुष्टि होने के बाद देवर भी जान देने उद्देश्य से घर में रखा फिनायल पी लिया, आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले के निवासी दशरथ केवट की पत्नी आशा देवी आज घर पर अकेली थी, उसी समय उसके देवर रामअधार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच धक्का मुक्की में आशा जमीन पर गिर पड़ी, सिर में गंभीर चोट आने बाद वह बेहोश हो गई, परिवार वाले उसे अस्पताल ले गया, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाभी की मौत होने की खबर मिलते ही रामअधार ने भी फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि दशरथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें