लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार का तबादले करने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने शनिवार को 13 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. जिसमें वाराणसी, कानपुर देहात, गोरखपुर, नोएडा समेत तमाम जिलों के जेल अधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है. जेल अधीक्षकों के तबादले की सूचना अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट जारी के दी गई ।
यूपी सरकार ने रामधनी को फतेहगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं राजेंद्र कुमार को कानपुर देहात का जेल अधीक्षक बनाया गया है। जबकि हरिओम शर्मा को गाजीपुर के जेल अधीक्षक का काम सौंपा गया है. इसी तरह से अरुण प्रताप सिंह नोएडा के जेल अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं।
वहीं भीमसेन मुकुंद को मऊ के जेल अधीक्षक बनाया गया है।
जबकि सीताराम शर्मा मुज़फ्फरनगर के जेल अधीक्षक के पद पर अब कार्य करेंगे। अरुण कुमार सक्सेना वाराणसी के जेल अधीक्षक होंगे, वहीं प्रेमदत्त सलोनिया आगरा के जेल अधीक्षक का काम देखेंगे,शशिकांत मिश्रा अयोध्या के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं. बृजेश कुमार को मथुरा जेल की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि ओम प्रकाश कटियार को गोरखपुर के जेल अधीक्षक का काम सौंपा गया है, अविनाश गौतम रायबरेली के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें