जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सिद्धीकपुर, महिला अस्पताल का निरीक्षण किए। साथ ही पौधरोपण व संचारी रोग को लेकर बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने सिद्दीकपुर गांव में खामियों के चलते एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। पूरे दिन उनका निरीक्षण व बैठक का दौर चलता रहा।
जिलाधिकारी ग्राम पंचायत सिद्धीकपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय के पास झाड़ियां उगी मिली और मौके पर उपस्थित न होने के कारण एडीओ पंचायत राजेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गांव में तालाब बनाए जाने हेतु जमीन देखी और खण्ड विकास अधिकारी रामदरश यादव एवं उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि 1 महीने के भीतर गांव में एक माडल तालाब विकसित किया जाए तथा प्राथमिक विद्यालय के पास खेल का मैदान बनाया जाए।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें