भाजपा और अपना दल (एस) की संयुक्त बैठक रही बेनतीजा

भाजपा और अपना दल (एस) की संयुक्त बैठक रही बेनतीजा

जौनपुर। जिला पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में भाजपा और अपना दल की संयुक्त बैठक हुई। भाजपा के लोग बागी प्रत्याशी को मनाने में असफल रहे और कोई सहमति नहीं बनी। बैठक बेनतीजा रही। दोनों दलों ने बैठक के निर्णयों से अपने अपने उच्च पदाधिकारियों को अवगत करा दिया है। अब हाई कमान के निर्णय पर लोगों की निगाहें टिकी हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा ने गठबंधन के तहत जौनपुर की सीट अपना दल एस को दे दिया है। अपना दल एस ने जिला पंचायत सदस्य रीता पटेल को प्रत्याशी घोषित कर गत 26 जून को नामांकन करा दिया।

उधर भाजपा के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव जीती पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह की पुत्रवधू नीलम सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है।

इसके बाद से अपना दल एस के लोगों ने भाजपा पर आरोप लगाते कहा था कि वे गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं और बैठक में शामिल नहीं हुए।

मंगलवार को पर्चा वापसी के दिन भाजपा ने डाक बंगला में बैठक की। इसमें पार्टी के जिला प्रभारी डा.राकेश त्रिवेदी मसला सुलझाने वाराणसी से पहुंचे। बैठक में अपना दल के लोग भी शामिल हुए। बागी प्रत्याशी नीलम सिंह के पति रमेश सिंह को भी बुलाया गया। भाजपा के लोगों ने उन्हें पर्चा वापस लेने के लिए काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने। रमेश सिंह ने शर्त रख दी कि निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह यदि अपना पर्चा उठा लें तो वह भी उठा लेंगे। इस पर लोगों ने कहा कि श्रीकला निर्दल प्रत्याशी हैं। उनसे पार्टी से कोई सरोकार नहीं है तो उन्हें कैसे बैठाया जा सकता है। इस पर रमेश सिंह ने अपनी पत्नी का पर्चा वापस लेने से इनकार कर दिया। उनका फैसला सुनते ही अपना दल के लोग बैठक से चले गए।

इस सम्बंध में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का कहना है कि जब रमेश सिंह ने पर्चा वापस नहीं लिया तो क्या किया जाए। दोनों दलों ने बैठक में हुई बातों से अपने अपने हाई कमान को अवगत कराने की बात कही।

बैठक में भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह, मछलीशहर राम विलास पाल, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक डा.हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, विधायक दिनेश चौधरी के अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी रहे। अपना दल एस की ओर से राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, विधायक डा.लीना तिवारी, चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय सचिव युवा मंच जीतू पटेल, जिलाध्यक्ष मछलीशहर लाल बहादुर पटेल, जिलाध्यक्ष जौनपुर शिव नायक पटेल, मछलीशहर प्रभारी अजीत पटेल तथा जौनपुर प्रभारी सुनील पटेल रहे। साभार एचटी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने