जौनपुर | बरसठी थाने क्षेत्र के एक गांव की हिन्दू समुदाय की लड़की के साथ पहले प्रेम किया फिर अश्लील वीडियो बनाकर 2017 में जब वह पढ़ रही थी साथ में शादी होने के बाद वीडियो वायरल कर दिया जिससे मामला को पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान में लेकर बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्यामदास मय हमराह का0 बलवन्त प्रसाद, का0 विनीत गुप्ता, का0 सत्येन्द्र चौहान के मय वाहन सरकारी UP62AG0148 के चालक का0 सुरेश यादव के महमूदपुर बडेरी बाजार में नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 133/21 धारा 376/504/506 भादवि व 67A आईटी एक्ट के अभियुक्त मो0 अकरम पुत्र जुमाई शेख निवासी ग्राम सरांवा थाना मछली शहर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया |साभार टीएम
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें