संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव को पुलिस ने लिया कब्जे में

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव को पुलिस ने लिया कब्जे में

जौनपुर। खुटहन थाना के भागमलपुर गांव के बरगदही पुरवा में गुरुवार की सुबह एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सुतौली घाट जाने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

गांव निवासी वीरेंद्र यादव की 19 वर्षीय पुत्री प्रिया उर्फ रिचा के कमरे का दरवाजा देर सुबह तक बंद था। स्वजन दरवाजा खोलने के लिए आवाज देते रहे। अंदर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा तोड़ अंदर पहुंचे तो वह बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। आनन फानन में शव को कफन में लपेट अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। तभी वहां पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। युवती के चाल चलन को लेकर भी ग्रामीण संदेह जाहिर कर रहे थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने