जौनपुर । केंद्र के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार में भाजपा के गटक दल अपना दल (एस) ने भी दो सीट मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में ताल ठोंक दी है। अपना दल को जौनपुर तथा सोनभद्र सीट मिली है, जिसमें से नामांकन के एक दिन पहले अपना दल(एस) ने रीता पटेल को जौनपुर से प्रत्याशी घोषित किया है। रीता पटेल अपना दल (एस) के जिला महासचिव, मछलीशहर राकेश पटेल की पत्नी हैं।
विधायक मडिय़ाहू डा. लीना तिवारी ने अपना दल (यस) व भाजपा की गठबंधन प्रत्याशी रीता पटेल के नाम की घोषणा है। रीता पटेल ने मडिय़ाहूं के वार्ड नम्बर 59 के चुनाव जीता है।
जौनपुर से अपना दल के रीता पटेल को उम्मीदवार बनाने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जौनपुर से भाजपा की इकलौती विधायक डॉ. लीना तिवारी ने रीता पटेल के नाम की घोषणा की। इनके पति राकेश पटेल अपना दल के जिला महासचिव हैं। रीता पटेल अपने पति के साथ सात वर्ष से अपना दल (एस) में सक्रिय रही हैं। जौनपुर में समाजवादी पार्टी डॉक्टर जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी है। 1995 में आखिरी बार भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी। भाजपा के कई लोग टिकट की दावेदारी में लगे थे लेकिन यह सीट अपना दल (सोनेलाल) के खाते में चली गई।
बागी बनकर चुनाव लड़ेंगी नीलम
भाजपा ने सरकार में सहयोगी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली अपना दल एस को जौनपुर सीट देने के बाद भी भाजपा से टिकट की मजबूत दावेदार नीलम सिंह ने नामांकन के लिए पर्चा खरीद लिया है। दो सेट में लिए गए पर्चे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वह चुनाव लड़ेंगी। जौनपुर से सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने भी दो सेट में पर्चा खरीदा है। वह भी नामांकन करेंगी। 26 जून को तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद उसी दिन पर्चों की जांच होगी। 29 जून को नाम वापसी की तिथि है। नामांकन के लिए बुधवार को सपा से डा. जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव ने दो सेट में पर्चा खरीदा था। इसके बाद बृहस्पतिवार को श्रीकला रेड्डी ने भी नामांकन के लिए दो सेट में पर्चा खरीद लिया है। साभार,जेएनएन।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें