ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान राजबीर भी मौत से जंग हार गए, कार और ट्रक भिडंत में 5 की मौत पहले ही हो गई थी।

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान राजबीर भी मौत से जंग हार गए, कार और ट्रक भिडंत में 5 की मौत पहले ही हो गई थी।

जौनपुर । जनपद में कार हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत से जंग लड़ रहे राजबीर सिंह ने भी आखिरकार दम तोड़ दिया। बुधवार की सुबह आखिर जिंदगी का जंग राजबीर हार गया। जलालपुर हादसे में घायल राजबीर की मौत होने से इकलौते पुत्र की मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया। विगत मंगलवार को लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर के पास चंदौली जिले से बरात से लौटते समय दर्दनाक हादसा हुआ था। ट्रक से टक्‍कर के बाद कार क्षतिग्रस्‍त हो गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी वहीं राजबीर इस हादसे में गंभीर रूप से जख्‍मी था और बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज सप्‍ताह भर से चल रहा था।

जलालपुर में पिछले मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में घायल राजबीर सिंह (17) आखिर जिंदगी का जंग हार गया। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह राजबीर की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही बांकी गांव में एक बार फिर से मातमी सन्नाटा छा गया। सुबह परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए तो दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

वाराणसी- लखनऊ राजमार्ग पर जलालपुर के पास विगत मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना में कार में ही सवार कुल छह लोगों मे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजबीर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों की माने तो दर्दनाक हादसे में राजबीर के शरीर की 32 हड्डियां टूटी थीं। उनका ऑपरेशन भी हो गया था। परिजनों को उम्मीद था कि राजबीर स्वस्थ होकर जल्‍द घर वापस आएगा। लेकिन, उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया। एक मात्र बेटे की मौत से पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह व मां ममता के आंखों का तारा चला गया। उनका रो- रोकर बुरा हाल है। साभार जेएनएन।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने