बरसठी पुलिस ने तीन बाईक चोर को किया गिरफ्तार

बरसठी पुलिस ने तीन बाईक चोर को किया गिरफ्तार

जौनपुर । बरसठी पुलिस तीन बाईक चोर को सोमवार की शाम को पुलिस ने पकड़ा,चोरो के पास से 2 चोरी की बाईक बरामद हुई है। पकड़ी गई बाईक जौनपुर और वाराणसी से चोरी किया गया है। बरसठी पुलिस सोमवार को पल्टूपुर मोड़ से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बड़ेरी के पल्टूपुर मोड़ से सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बरसठी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय की टीम पहुच गई। जैसे ही पुलिस की टीम पहुची मोड़ पर खड़े तीन लोग दो बाईक के साथ भागने लगे पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूर से तीनों को पकड़कर थाना ले आई और पूछताछ में बाइक चोरों ने चोरी की बाइक की बात स्वीकार किया।पकड़े गए बाईक चोर किशन पटेल निवासी मंगरा थाना बरसठी,आकाश पटेल निवासी जरौटा थाना बरसठी और आनन्द यादव उर्फ रोशन यादव हाजीपुर फरीदाबाद थाना बक्सा जौनपुर के निवासी है। और पकड़ी गई बाईक वाराणसी जिले के फूलपुर थाना से चोरी हुई थी और वहां मुकदमा 218/21और कोतवाली थाना जौनपुर से चोरी अपराध संख्या 500/20 दर्ज है।पुलिस ने बताया कि वही से दोनो बाईक को चुराया गया था। गिरफ्तारी टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय, उपनिरीक्षक सुनिल यादव कास्टेबल रामारंजन यादव कास्टेबल सतीश कसौधन शामिल थे। आठ जुलाई को भी बरसठी पुलिस 8 चोरी की बाइक के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने