जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने मां बेटी की हत्या कर लाश को जमीन में गाड़ देने के हत्या आरोपी पति-पत्नी मंगलवार की सुबह उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने के फिराक में थे। पकड़े गए दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे, इनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया था।
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार की सुबह शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा कोतवाली में आवश्यक कार्य निपटा रहे थे कि उसी समय मुखबिर ने सूचना दिया कि मां बेटी की हत्या कर तारापुर में एक मकान में लाश को दबा देने के नामजद आरोपी इस वक्त नई गंज तिराहे पर बस पकड़कर कहीं भागने के फिराक में हैं। शहर कोतवाल अपने साथ चौकी प्रभारी सराय पोख्ता लक्ष्मण विक्रम सिंह और सहयोगी जवानों को लेकर छापेमारी कर तारापुर निवासी अब्दुल समद उर्फ चप्पू और उसकी पत्नी चांद बीबी को गिरफ्तार कर लिया।
इसी के साथ आपको बताते चलें कि तारापुर कॉलोनी के बगल स्थित मकान बनाकर रहने वाले महसर हुसैन की पत्नी अनीशा बेगम और उसकी दस वर्षीय पुत्री बीना अचानक घर से लापता हो गई।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें