जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र सिरकोनी के विकास खंड में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं राज्य मंत्री गिरीश यादव ने दौरा किया।
उनके संग सरकारी अफसर भी मौजुद रहे,गांव में अपूर्ण विकास कार्यो को देखकर सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों पर पूरी तरह से विफर पड़े। कड़ी नाराजगी जताते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी गांव में पहुंचने के बाद पहले खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार त्रिपाठी से पूछा कि यहां पर कितने आवास गरीबो को मिले है। उन्होंने बताया कि दो आवास मिले है। जो बन चुके है। इस पर मंत्रीयों ने पूछा कि यह गांव पूर्व सरकार में लोहिया गांव घोषित हुआ था। उस समय के लोहिया आवास कहा है। इस पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि मै ब्लाक पर प्रभारी हूं।
इस पर एडीओ पंचायत परमानंद को बुलाया गया ।उन्होंने भी जवाब देने के बजाय शांति धारण कर लिया। मंत्री काफी नाराज हो गए। सारे अधिकारियों के सामने गांव के अनेक महिलाओ व पुरुषों ने आरोप लगाया कि हम लोगों के आवास का पैसा पूर्व में जिम्मेदार लोग हजम कर गए। विधायक डा.हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे भी गांव के लोगो ने बताया है कि उनके आवास के लिए मिला सारा पैसा पूर्व के अधिकारियों व प्रधान ने खा लिया है। मंत्री ने तत्काल जांच करके कार्यवाही का आदेश दिया।उसके बाद मंत्री द्वय सहित सभी लोगो ने गांव का निरीक्षण शुरू किया। गांव ओडीएफ घोषित होने के बाद भी लोगो के पास शौचालय नही है। गांव के अंदर सड़क या खड़ंजा तक नही है। इस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, पीडी तथा अन्य लोगो पर काफी नारजगी जतायी। मंत्री सीधे ब्लाक पहुंच गए। जहां पर उन्होंने मौजूद जिलाधिकारी को आदेश दिया कि सुरहुरपर गांव के विकास कार्यो में हुए घोटाले की जांच करवाकर तत्काल कारवाही करें। निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल जिलाध्यक्ष जौनपुर पुष्पराज सिंह,आमोद सिंह फारेस्ट अधिकारी सी एम ओ सहित काफी अधिकारी व नेतागण मौजूद रहे। अंत में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें