इनामी बदमाश व जिला पंचायत सदस्य पुलिस के सामने से मतदान करके फुर्र,पुलिस की भूमिका पर खड़े हो रहे हैं सवाल

इनामी बदमाश व जिला पंचायत सदस्य पुलिस के सामने से मतदान करके फुर्र,पुलिस की भूमिका पर खड़े हो रहे हैं सवाल

जौनपुर। शनिवार को हुए जिला पंचायत चुनाव में 25 हजार के इनामी बदमाश को चंदवक समेत जिले की पुलिस पिछले काफी दिनों से खोज रही है वह जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव शनिवार को वोट देकर चला गया। हालांकि चर्चा है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत एएसपी डा. संजय कुमार ने बताया कि मतदान के बाद वह कहां चला गया पता नहीं। अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इनामी बदमाश पुलिस की मौजूदगी में वोट देता है। उसके बाद लापता हो जाता है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है। इसमें पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

चंदवक थाना क्षेत्र के कुसरना महादेवा गांव निवासी अखिलेश यादव के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले आजमगढ़ व जौनपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद होने के कारण पिछले जिलाधिकारी के कार्यकाल में सम्पत्ति कुर्क कर ली गयी थी। काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी। इस बीच वह वार्ड संख्या 80 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा और जीत गया। चुनाव जीतने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी की डर से वह प्रमाण-पत्र लेने नहीं आया। किसी तरह से एक जनप्रतिनिधि के प्रयास से उसका प्रमाण-पत्र उसके पास पहुंच गया। सूत्रों का कहना है कि उसी जनप्रतिनिधि के प्रयास से ही अखिलेश को शहर में तीन दिन पहले एक होटल में ठहराया गया। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के अधिकार से अपने मत का प्रयोग किया। साभार एचटी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने