श्रीकला रेड्डी की जीत से उत्साहित समर्थकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

श्रीकला रेड्डी की जीत से उत्साहित समर्थकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

जौनपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में श्रीकला रेड्डी की जीत से उत्साहित समर्थकों ने शनिवार को तेजीपुर में जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। विकाश सिंह (डीएम) ने कहा कि श्रीकला रेड्डी की जीत से जौनपुर में जो विकाश की रफ्तार थम गया था अब पुनः तेजी से आगे बढ़ेगा ।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उषा गौतम पत्नी श्री राम आसरे गौतम, पुरातेजी ग्राम प्रधान पति अनिल सरोज, भानु प्रताप सिंह पूर्व प्रधान ,छेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सरोज,पट्टी राव प्रधान ,उर्मान अली कौली छेत्र पंचायत सदस्य, अंशुमान यादव, दरोगासिंह,अजय सिंह नेता, पंचदेव सिंह, अर्जुन सिंह दानबहादुर सिंह, राम परारथ सिंह, विशाल सिंह कोटेदार,खमपुर, छेत्र पंचायत ओमप्रकाश,शैलेश यादव, वेद प्रकाश सिंह,डब्बू सिंह सुरेंद्र बेन बंशी पूर्व प्रधान, राम राज सिंह पूर्व प्रधान, राहुल सिंह मोनू,अभिषेक सिंह प्रधान कौली ,विक्की सिंह प्रधान गोपालापुर,और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

जश्न मनाते समर्थक


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने