दीक्षा दुबे ने बढ़ाया मान, इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कूल किया टॉप, जनपद में रही सेकंड

दीक्षा दुबे ने बढ़ाया मान, इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कूल किया टॉप, जनपद में रही सेकंड

जौनपुर ।  दीक्षा दुबे ने इंटर की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, राजाराम पब्लिक स्कूल नौपेड़वा से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.8% प्राप्त करके पूरे विद्यालय में टॉप किया।

जनपद में रही सेकंड।

जिससे की परिवार में खुशी का माहौल है।
दीक्षा अपने ननिहाल बिरभानपुर में अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है और महानंद पाण्डेय की पौत्री है।
दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया।

जनपद में टॉपर की सूची।


वंशिका सिंह - 90.50 - संग्राम बालिका इंटर कालेज बदलापुर । दीक्षा दुबे - 88.60- राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वां । श्रेया सिंह - 87.80 - मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी । आंचल यादव - 87.60- मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी । आयुष दुबे - 87.60- हरिहर पब्लिक स्कूल । • रुपाली पांडेय - 87.00- मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी । खुशी यादव- 86.80- मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी । पल्लवी पाल - 86.80- हरिहर पब्लिक स्कूल । चांदनी यादव - 85.80- राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वां । पीयूष पांडेय - 85.60 - नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज । • श्रीति मौर्या -85 : 00- मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी । निवेदिता पांडेय - 85.00 - राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वां ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने