अभिनव सिंह
जौनपुर । सावन के पहले सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक । क्षेत्र में आज दिन सोमवार को शम्भूगंज के साईनाथ महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बक्शा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने भारी फोर्स के साथ मंदिर परिसर में लगे रहे। मंदिर पुजारिन श्रीमती माला शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ भोर तीन बजे से ही लगी हुई है। श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने के लिए लाइन कि व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में महीला और पुरुष बल तैनात हैं। वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर में खड़े वाहनों की भी चेकिंग की जा रही थी। श्रद्धालुओं की भीड़ समाप्ति तक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर में डटे रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें