गाजीपुर (सैदपुर) । खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौधा ग्राम सभा के कोटेदार द्वारा घटतौली का मामला प्रकाश में आया है।
कोटेदार परशुराम पुत्र रामदेव सरकारी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक हैं, उनके द्वारा मानक के अनुरूप गल्ले का वितरण नहीं किया जाता।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रति राशन कार्ड कोटेदार 5 किलों से लेकर 20 किलों तक गल्ला कम देते हैं और सक्षम अधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह का काम लगातार कर रहे हैं।
गांव के ही सुरेश यादव पुत्र भगेलू यादव ने जनसुनवाई में माप को लेकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी, निरीक्षण अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में सब कुछ साफ पाक बताया जो की वास्तविकता से कोसों दूर हैं।
न्यूज के दौरान साक्षात्कार में पाया कि एक बुर्जुग महिला जिनका राशन कार्ड में नाम ही दर्ज नही है और महिला ने आरोप लगाया कि कोटेदार पैसा लेकर भी कार्ड आज तक नही दिया है।
#आरोप लगाने वाली महिलाएं
1_निशा देवी पत्नि लालचंद्र यूनिट 5, मिलना चाहिए 25किलों, वितरण,15 किलों
2_तारा देवी पत्नि गणेश, यूनिट 4, मिलना चाहिए 20 किलों, वितरण,10 किलों
3_ चंपा देवी पत्नि शिवलाल, यूनिट 7, मिलना चाहिए 35 किलो, वितरण 20 किलों,
4_सुखा देवी पत्नि इनरमन, यूनिट 6, मिलना चाहिए 30 किलो, वितरण 20 किलों।
माप होना चाहिए इलेक्ट्रॉनिक तराजु या सामान्य वजन मशीन से मगर मॉप होता है एक प्लास्टिक बाल्टी से।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें