अधेड़ का उतराया शव तालाब में मिला, हत्या की आशंका

अधेड़ का उतराया शव तालाब में मिला, हत्या की आशंका

जौनपुर।  स्थानीय थाना क्षेत्र सिकरारा अन्तर्गत समाधगंज बाजार के पास बने पक्के पोखरे में आज सुबह एक अधेड़ का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। मृत अधेड़ मछलीशहर थाना क्षेत्र के कजियाना मुहल्ला का निवासी बताया जा रहा है।

ब्लर छायाचित्र

बता दें कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के समीप एक तालाब के पास भोर में बाजार के लोग शौच व मार्निंगवाक करने जाते है। सुबह लोगो ने देखा कि तालाब में एक शव उतराया हुआ है। लोगो ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तो राहगीरों की वहा भीड़ जुट गई। राहगीरों ने ही पहचान कर पुलिस को बताया कि मृत अधेड़ मछलीशहर थाना क्षेत्र के कजियाना मुहल्ला निवासी मो. शिवली (50) है। पहचान के बाद पुलिस में परिजनों को फोन से सूचना दे दी। परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटी थी। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। लेकिन लोग तरह-तरह की आशंका है जता रहे हैं हत्या की भी आशंका जता रहे थे।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने