जौनपुर। अपनादल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने मतदान समाप्त होते ही प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और जनप्रतिनिधियों ने गठबंधन धर्म का निर्वहन न करते हुए बीजेपी के बागी प्रत्याशी नीलम सिंह का साथ दिया, जिसके कारण अपनादल के सभी छह सदस्यों ने निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनन्जय सिंह का समर्थन किया उसी समय लगा की श्रीकला धनन्जय सिंह जीत जाएंगी।
जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के पद के उम्मीदवार श्री कला रेडी 43 मतों से विजयी घोषित।
पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नि श्री कला रेडी उन्हें 43 वोट मिले है ,दूसरे नम्बर पर बीजेपी के बागी नीलम सिंह को 28 मत मिला , तीसरे नम्बर पर सपा की निशी यादव को मात्र 12 वोट प्राप्त हुआ है , बीजेपी अपनादल गठबंधन के खाते में एक भी मत नही मिला ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें