जौनपुर । जौनपुर में जिले की प्रथम नागरिक कोई महिला बनेगी। इसमें अपना दल एस की रीता पटेल, सपा की निशी यादव और तीन निर्दल प्रत्याशियों श्रीकला धनंजय सिंह, नीलम सिंह, और एक अन्य है। निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनन्जय सिंह पहुंची मतदान करने , बोली जीत हमारी सुनिश्चित है , अब तक कुल 20 सदस्य पहुंचे मतदान करने ।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें