जौनपुर। नगर कोतवाली के ख़्वाजगी टोला मोहल्ले के निवासी व भाजपा नेता, पूर्व सभासद भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र साहू का शव उनके कमरे में फांसी पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता खुदकुशी की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों की तहरीर आने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. पुलिस का मानना है कि मोबाइल कॉल डिटेल के माध्यम से भाजपा नेता की आत्महत्या के कारणों की जानकारी हो सकेगी.
इधर, भाजपा नेता की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपाई परिजनों को ढांढस बंधाने उनके आवास पर पहुंचे. भाजपा नेताओं ने मामले की जांच निष्पक्ष रूप से कराने की बात कही. उनका कहना था कि सतेंद्र काफी समय से भाजपा से जुड़े थे और संगठन के लिए हमेशा तैयार रहते थे. हालांकि कोई भी उनकी परेशानी और मानसिक अवसाद में जाने की बात की जानकारी नहीं दे सका।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें