जौनपुर । बकरा व्यापारी से बुधवार को रुपये लूटकर भाग रहे दो बदमाशों के मुठभेड़ में घायल होने के बाद मुर्खा नहर पर रास्ता जाम करने के मामले में पुलिस ने 30 आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें दस आरोपित नामजद, जबकि 20 अज्ञात हैं। फरार तीसरे बदमाश विमलेश की तलाश में पुलिस टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। एसपी अजय कुमार साहनी ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया है।
बुधवार को सतमेसरा गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास बकरा व्यापारी से रुपये कर भाग रहे तीन बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए घेरकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस दोनों को लेकर तीसरे को पकड़ने जा रही थी। इसी बीच मुर्खा नहर पुलिया के पास तीसरे बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। मौका पाकर अन्य दोनों बदमाश भागने लगे। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद करीब तीन दर्जन की संख्या में लोगों ने मुर्खा नहर पुल पर मुठभेड़ फर्जी होने का आरोप लगाते हुए आज़मगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर रास्ता जाम कर आवागमन ठप कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का दावा है कि तीसरे बदमाश विमलेश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार जेएनएन
![]() |
| ©Parmar Times |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें