जौनपुर । श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 173/21 धारा 363 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी समाधगंज थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को दिनांक 06.07.2021 की रात्रि में गिरफ्तार किया गया, जिसे मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.07.2021 की रात्रि करीब 03.00 बजे नाबालिक पीड़िता को अज्ञात अभियुक्त द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/21 धारा 363 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । अपहृता व अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि वादी मुकदमा जरिये दूरभाष मिली सूचना पर वादी मुकदमा व उनके परिजनों नें पीडिता को उसे बहलाफुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त के साथ फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया । तत्पश्चात वादी मुकदमा व उसके परिजन पीड़िता व अभियुक्त उपरोक्त को लेकर वापस लौटे तथा थाना स्थानीय को सूचना दिये जिसपर महिला उ0नि0 द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के पीड़िता व अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पीड़िता के बयान आदि संकलित साक्ष्यों से मुकदमा उपरोक्त में धारा 366 IPC व 17/18 POCSO Act की बढ़ोत्तरी की गयी तथा आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही करके अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राहुल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी समाधगंज थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 मिथिलेश कुमारी, थाना मछलीशहर जौनपुर
2. म0का0 पल्लवी सिंह, थाना मछलीशहर जौनपुर
3. का0 भरत यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें