प्रयागराज। यूपी के जौनपुर जेल से प्रयागराज की फूलपुर निवासी भाजपा नेता रोहित केसरी की हत्या की साजिश रचने में शामिल चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसके पास से दो बम बरामदगी का दावा किया है.
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने 16 अप्रैल को प्रयागराज के फूलपुर निवासी भाजपा के गंगापार ईकाई के जिला मंत्री रोहित केसरी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन शार्प शूटरों मो. शानू उर्फ वकील उर्फ लंबू, मनोज सोयरी और दिलशाद अली को गिरफ्तार किया था. कत्ल की साजिश जौनपुर जेल में बंद हत्यारोपित सिराज उर्फ सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी.
प्रयागराज के गंगापार इलाके के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत लोचनगंज निवासी भाजपा नेता पवन केसरी की 08 मई 2018 की रात चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड में सिराज समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिनों बाद सिराज को नैनी जेल से जौनपुर जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया था.
पवन केशरी के भाई रोहित केशरी हत्यारोपियो को सजा दिलवाने के लिए पैरवी कर रहे थे. इसीलिए रास्ते से हटाने की साजिश रची गई थी. सीओ फूलपुर राम सागर ने बताया कि अभी इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. जल्दी उनको भी पकड़ लिया जाएगा. पकड़ा गया अपराधी शातिर है. उसके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज है। साभार जेएनएन
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें