ट्रेन ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले आरोपित युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

ट्रेन ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले आरोपित युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी अनूप कुमार सिन्हा के निर्देश पर उप निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले युवक की दुकान पर छापेमारी की। पांच ई-टिकट व लैपटाप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आईआरसीटीसी की साइट को हैक करने वाला एन गेट साफ्टवेयर भी मौके से बरामद किया गया।

सरपतहा थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी देवी प्रसाद यादव पुत्र सूर्य माणि यादव की सरपतहा थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार के समीप सरपतहा मोड़ पर यादव रेल बुकिंग सेंटर नाम से दुकान है। मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक नारायण सिंह व कांस्टेबल संजय कुमार यादव नंद किशोर यादव ज्योति कुमार के साथ दुकान पर छापेमारी कर 15 हजार रुपए के ई टिकट व तीन लैपटॉप समेत एन गेट तत्काल साफ्टवेयर बरामद किया।

दुकान पर मौजूद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया। साभार एचटी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने