जौनपुर । जनपद के सुरेरी क्षेत्र में बुधवार सुबह वरुणा नदी में नहाने गया युवक डूब गया और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार रामपुर क्षेत्र के धनुहा गांव निवासी नईम उर्फ झगडू का 22 वर्षीय पुत्र सलमान अपने साथियों के साथ वरुणा नदी में गांधीघाट पर नहाने गया था। नहाते समय वह सलमान पानी के तेज बहाव के कारण डूब गया। उन्होंने बताया कि सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग रस्सियों के सहारे नदी में उतरकर सलमान की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस व ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे है। साभार पीके
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें