लखनऊ । यूपी सरकार ने सोमवार को प्रतापगढ़ व फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। चिकित्सा अवकाश पर चल रहे प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर को डीजीपी मुख्यालय के एसपी पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी फतेहपुर सतपाल को एसपी प्रतापगढ़ तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वर्तमान में चिकित्सा अवकाश पर चल रहे प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है।
प्रतापगढ़ जिला लंबे समय से संवेदनशील बना हुआ है।
व्यक्तिगत कारणों से आकाश तोमर ने स्वयं जिले के एसपी पद से तबादले का अनुरोध किया था। हालांकि इस जिले में सबसे ज्यादा एसपी बदले गए हैं। हत्या, लूट व जहरीली शराब से मौत समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के कारण यह जिला लगातार सुर्खियों में रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें