नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला के शपथ ग्रहण में क्या रहा खास आइए जानते हैं

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला के शपथ ग्रहण में क्या रहा खास आइए जानते हैं

जौनपुर । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला ने सोमवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय में विधिवत पूजा-पाठ कराया, फिर कुर्सी पर बैठी।

कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पद शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला ने जिला पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य होगा और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब सभी का साथ व सहयोग होगा। तभी जाकर हमारा जनपद विकास का माडल बनेगा। सभी सदस्यों व जनता के सहयोग से पांच साल के कार्यकाल में विकास को ऊंचाई तक ले जाऊंगी, अगर किसी को कोई समस्या हो सीधे मुझे बताएं, जिससे उसे निस्तारित कराया जा सके।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद के विकास के लिए सदैव जिला प्रशासन का सहयोग मिलता रहेगा। मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी ने कहा कि महिला अध्यक्ष बनने से पूरे जनपद की महिलाओं को ताकत मिली है। उम्मीद करती हूं कि जिला पंचायत अध्यक्ष जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और जिले का कोई भी विकास कार्य अछूता न रहे। केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में खास लोगों का ही काम होता था। उसमें भी जमकर खेल होता था। एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आश्वस्त करता हूँ कि सदन सौहार्दपूर्ण वातावरण में चलेगा।

जिला पंचायत की छह समितियों का किया गया गठन
जौनपुर। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत की पहली बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला की अध्यक्षता में सोमवार को हुई, जिसमें जिला पंचायत की छह समितियों का गठन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जो सर्वसम्मति से पास करते हुए सभी छह समितियों का गठन किया गया, जिसमें निर्माण कार्य समिति, शिक्षा समिति, स्वास्थ्य कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, नियोजन समिति व जल प्रबंधन समिति है। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जेपी मार्य सहित सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। साभार अमर उजाला।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने