गाजीपुर । सैदपुर तहसील अन्तर्गत नायकडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों ने किया प्रदर्शन।
स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन के लिऐ हम लोग कई दिनों से चक्कर काट रहे हैं l वहा उपस्थित महिलाओं सहित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की कमी होने से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को बुलाकर पांच दिनों से वैक्सीन न होने का हवाला देकर लौटा दिया जा रहा है। पांच दिनों से लौटाए जाने से नाराज महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलफ नारेबाजी की। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर पांच दिनों से घंटों इंतजार करने के बाद वापस जाने को कहा जाता है।
स्वास्थ्य केंद्र पर खड़े शिवम चौहान का आरोप है कि आधार कार्ड का पेपर सुबह ही जमा किया है लेकीन आज भी वापस जानें को कह रहे हैं,रमेश का कहना है कि मुझे तीन बार वापस लौटा दिया गया, महादेव नाम के 86 वर्ष के बुर्जुग ने कहा कि मैं 3 बार यहां आया पर मुझे वापस लौटा दिया गया, सुनीता नामक महिला का आरोप है कि मैं सुबह 5 बजे से यहां खड़ी हूं और मैंने अपना पेपर जमा किया है लेकीन डाक्टर द्वारा कोई जवाब नहीं मिला है कि टीकाकरण होगा कि नही।
सी न्यूज़ की टीम ने जब चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सौ से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है सभी का वैक्सीनेशन किया जायेगा, डाॅक्टर का कहना है कि हमारे स्वास्थ केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन की लिस्ट नहीं आती है, मैन्युअल तरीके से जों लोग आते हैं उनका टीकाकरण किया जाता है।
अब सच्चाई जों भी हो उसका परेशानी तो आम लोगों को ही उठाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें