जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक हफ्ते में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग बीमार हो गए थे। जिनकी इलाज के बाद स्वास्थ ठीक हो गया है। बुधवार को डाक्टरों की टीम ने पहुंचकर बस्ती में दवा आदि का छिड़काव किया और लोगों में दवा वितरित किया।
बताया जाता है कि रनापुर मुसहर बस्ती में 22 तारीख को एक युवक की शादी थी। जिसमें शादी के बाद बस्ती के लोगों को दावत दिया गया था। दावत में सूअर का मांस बना हुआ था, इस दावत में दर्जनों लोग शामिल थे। दावत का मांस खाने के बाद धीरे-धीरे लोगों को तबीयत खराब होना शुरू हुआ। डॉक्टर की माना जाए तो आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती होकर अपना अपना इलाज करा कर स्वस्थ हुए, बाकी आधा दर्जन लोग गोपीगंज से लेकर पिलकथूआ गांव तक अंधविश्वास में पड़कर ओझाई करवाते रहे। जिसके कारण निभा, नंदनी, सूरज, बबली की मौत हो गई। फूड प्वाइजनिंग की खबर क्षेत्र की आशा सीमा ने बरसठी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजय सिंह को दिया।
बुधवार को सूचना पाते ही चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजय सिंह ने बस्ती में पहुंचकर दवा का छिड़काव किया और लोगों में दवा का वितरण किया। इसके बाद आवश्यक बचाव के दिशा निर्देश भी दिए गए। डॉ. अजय सिंह ने बरसठी के एडीओ पंचायत को बस्ती में एक हैंडपंप देने की भी सलाह दिया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें