जौनपुर। शाहगंज के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी युवक को बीबीगंज बाजार से घर लौटते समय बर्रईया गांव समीप पुरानी रंजिश को लेकर दबंग बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे नागरिकों ने सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी अजय अग्रहरी (24)पुत्र प्रेमचन्द अग्रहरी बीबीगंज गंज बाजार में चाट की दूकान लगाता था, बुधवार की शाम दूकान बंद कर घर लौटते समय घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर बर्रईया गांव समीप बदमाशों ने मारी गोली। गोली की आवाज सुनकर पहुचे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें