बाराबंकी । पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी समाजसेवी डॉ नूतन ठाकुर ने एसपी बाराबंकी कार्यालय के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा और ट्विट किया। इसमें कहा गया कि एसपी कार्यालय में तैनात दरोगा व सिपाही थाने पर कर्मचारियों की तैनाती के नाम पर खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में अमिताभ व नूतन ठाकुर ने कहा कि एसपी बाराबंकी कार्यालय में नियुक्त दरोगा संतोष कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार व विनीत यादव द्वारा थाना जैदपुर, कोतवाली नगर, देवा, सतरिख के लिए 10 हजार, सफदरगंज के लिए 8 हजार, मोहम्मदपुर खाला तथा टिकैतनगर के लिए सात हजार तथा फतेहपुर के लिए पांच हजार रुपये ले रहे हैं। जबकि रीपोस्टिंग के लिए 20 हजार रुपये ले रहे हैं। इसी प्रकार सीईआर से नाम हटाने के लिए एक हजार लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाराबंकी जनपद में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की रीपोस्टिंग इसी भ्रष्टाचार के कारण हुई है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का ट्वीट देखें
SP ऑफिस बाराबंकी के कतिपय कर्मियों द्वारा ट्रान्सफर-पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप (विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त)
कृ संज्ञानार्थ व कार्यवाही हेतु
@Barabankipolice @igrangeayodhya @adgzonelucknow
@Uppolice
https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1418841231396802562?s=19
खबर साभार ।
![]() |
एप्लिकेशन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें