बीच सड़क पर जश्न मनाना, शस्त्र प्रदर्शन भीम आर्मी के जिला महासचिव पर पड़ा भारी

बीच सड़क पर जश्न मनाना, शस्त्र प्रदर्शन भीम आर्मी के जिला महासचिव पर पड़ा भारी

जौनपुर ।  जिले में भीम आर्मी के जिला महासचिव चंदन सिंघानिया को बीच सड़क पर जश्न मनाना भारी पड़ गया। कार के बोनट पर खड़े होकर तलवार लहराने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे देखते हुए मीरगंज थाने की पुलिस ने उनके खिलाफ शनिवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के करियाव गांव निवासी चंदन सिंघानिया भीम आर्मी के जिला महासचिव हैं।

बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा,गाड़ी के ऊपर खुद बैठकर तलवार लेकर प्रदर्शन भी किया।
फोटो वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने थानाध्यक्ष मीरगंज को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष राणा प्रताप ने बताया कि बिना अनुमति के बाजार में जुलूस निकाला गया था इसलिए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाई की तैयारी शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने