कोटेदार संघ ने जिला पूर्ति अधिकारी को दी भावभीनी विदाई

कोटेदार संघ ने जिला पूर्ति अधिकारी को दी भावभीनी विदाई

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का इस जनपद में लगभग साढ़े 4 वर्ष उपरांत स्थानांतरण पर विदाई समारोह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन जौनपुर इकाई द्वारा किया गया।

समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा जिला पूर्ति अधिकारी का कार्यकाल जनपद में सबसे ज्यादा रहा और जनपद को प्रदेश में हर स्तर में प्रथम स्थान पर ले गए जो विभाग का स्वर्ण काल था। अध्यक्ष हरसू सिंह ने भी जिला पूर्ति अधिकारी तारीफ करते हुए उनके कार्य को याद किया।
कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम ने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी बहुत ही मेहनती और हम लोग उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे, जिला मंत्री मो सलीमुल्ला ने उनके द्वारा लॉकडाउन में किए गए कार्य को याद करते हुए कार्यों की तारीफ की।
समारोह में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार जायसवाल, संतोष कुमार गुप्ता, सलीम उल्लाह, पद्माकर उपाध्याय, महेंद्र, राकेश मिश्रा, लुकमान अहमद, मनोज कुमार जायसवाल, हरिशंकर शुक्ला, कामता प्रसाद सहित तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने