क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बालक एवं बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित,जय प्रकाश सिंह (सचिव) डीसीए आजमगढ़

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बालक एवं बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित,जय प्रकाश सिंह (सचिव) डीसीए आजमगढ़

आजमगढ़ । डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन आजमगढ़ के जिला सचिव जय प्रकाश सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी आयु वर्ग ( अण्डर 14,16,19 अण्डर 23 एवं सीनियर व रणजी ) बालक एवं बालिका का रजिस्ट्रेशन फार्म की तिथि घोषित हो गयी है जो बालक बालिका क्रिकेट खेलना चाह रहा है । वह 15 जुलाई 2021 से फार्म लेकर भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले  रजिस्ट्रेशन के अभाव में खिलाड़ी भाग नहीं ले पायेगा ।
30 जुलाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख हैं।
श्री सिंह ने अवगत कराया है कि कोविड -19 को देखते हुए इस वर्ष उ 0 प्र 0 क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर ने फैसला लिया है । पंजीकरण वर्ष 2021-22 का फार्म 300 ₹ देकर भुपेंद्र सिंह, मो 0 नं0 6393092040 नियर प्रकाश मेडिकल हाल के बगल वालीं गली मकान नम्बर 107 आराजी बाग से प्राप्त कर सकते है । 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने