क्रिकेट के सभी प्रारूपों के रजिस्ट्रेशन की तिथि हुई घोषित, सिद्धार्थ सिंह(शनि) सचिव

क्रिकेट के सभी प्रारूपों के रजिस्ट्रेशन की तिथि हुई घोषित, सिद्धार्थ सिंह(शनि) सचिव

जौनपुर। जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया है कि जनपद के सभी आयु वर्ग अण्डर 14, 16, 19 अण्डर 23 एवं सीनियर व रणजी के बालक एवं बालिका के रजिस्ट्रेशन फार्म की तिथि घोषित हो गयी है। जो बालक व बालिका क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं, वह 15जुलाई से फार्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन के अभाव में खिलाड़ी भाग नहीं ले पायेंगे।

फार्म भरने की अंतिम तिथि 30जुलाई तक हाेगी। श्री सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर ने फैसला लिया है कि पंजीकरण का 300₹ होगा। फार्म प्राप्त करने के लिये शिया कालेज में कोच विवेक यादव एवं तिलकधारी महाविद्यालय के ग्राउण्ड पर कुलदीप सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं। सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों से समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने