कोरोना काल में अनाथ हुये परिवार की जिम्मेदारी मैं खुद संभालूंगा, रमेश चंद्र मिश्र

कोरोना काल में अनाथ हुये परिवार की जिम्मेदारी मैं खुद संभालूंगा, रमेश चंद्र मिश्र

जौनपुर । जनपद के महाराजगंज ब्लॉक  क्षेत्र के कोल्हुआ बैहारी बहोरीकपुर असरोपुर गांव में रविवार को बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत कोविड-19 से मृत परिजनों के घर जाकर उनके बच्चों को प्रमाण पत्र दिया।        

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शासन से प्रतिमाह ₹4000 भरण पोषण खर्च मिलेगा 3 माह की पहली किस्त ₹12000 सोमवार तक इनके खाते में आ जाएगी।
विधानसभा के अंतर्गत बदलापुर विधानसभा में 7 परिवारों के 12 बच्चों को शासन द्वारा भत्ता मिलना है ,18 वर्ष की आयु तक सरकार इन्हें खर्च प्रदान करें शादी में सरकार द्वारा 101000 सहायता दी जाएगी ।
ऐसे में कोल्हुआ गांव में मृत सुभाष पांडे की विधवा पत्नी ममता पांडे के पुत्र हर्ष पुत्री आराध्या और उसी गांव के सोनू उमर की पत्नी प्रियांशी की पुत्री अंकिता , बैहारी गांव में विजय सिंह उनकी पत्नी कामिनी की मौत पर उनके पुत्र हर्षित अनुराग को प्रमाण पत्र उनके अभिभावकों को सौंपा।  इसी तरह असरोपुर गांव में सुशील उपाध्याय की पत्नी श्वेता के पुत्र मोक्ष रुद्रा पुत्री भूमि एवं बहोरिकपुर में ज्ञान प्रकाश दुबे की पत्नी रीना दुबे के पुत्र वेदांत हर्षित का प्रमाण पत्र विधायक द्वारा सौंपा गया।इस दौरान धनिया मऊ मंडल अध्यक्ष बलवीर गौड़ , महराजगंज मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, संदीप सिंह , दिनेश कुमार, अंबुज तिवारी, राजन पांडे , अतुल तिवारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने