नहर में अज्ञात बालिका का मिला शव, पुलिस जॉच में जुटी

नहर में अज्ञात बालिका का मिला शव, पुलिस जॉच में जुटी

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोहासा गांव के निकट सोमवार की सुबह शारदा सहायक खंड-39 नहर में बहकर आई सात वर्षीया अज्ञात बालिका की लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर में लाश देखी तो सूचना पूरे गांव में फैल गई। पानी कम होने से लाश किनारे लग गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार लाश करीब तीन-चार दिन पुरानी लग रही। आशंका जताई जा रही है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर आई है। थानाध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना लगता है, संभावना है कि प्रतापगढ़ जनपद से पानी में बहकर यहां पहुंचा होगा। प्रतापगढ़ जनपद की पुलिस को सूचना दे दी गई है और सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने